पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार कर किया पाबंद

संवाददाता के के श्रीवास्तव जालौन
उरई जालौन आज दिनाँक 08.07.2023 को ग्राम मोहम्मदावाद थाना डकोर जनपद जालौन मे आवेदिका श्रीमती सुनीता पत्नी दिलीप शिवहरे निवासी ग्राम मोहम्दावाद थाना डकोर जनपद जालौन से विपक्षी कादिर वेग पुत्र अहमद वेग निवासी ग्राम मोहम्मदावाद थाना डकोर जनपद जालौन उम्र करीब 35 वर्ष द्वारा बच्चो के झगडे को लेकर आवेदिका से झगडा फसाद कर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर अभियुक्त कादिर वेग पुत्र अहमद वेग निवासी ग्राम मोहम्मदावाद थाना डकोर जनपद जालौन उम्र करीब 35 वर्ष को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
What's Your Reaction?






