ब्लॉक कुठौंद में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर नहीं होती सुनवाई, जिलाधिकारी से जांच की मांग
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई,जालौन। जनपद जालौन के ब्लॉक कुठौंद में भ्रष्टाचार की शिकायतों पर कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्राम पंचायत की कई शिकायतों के बावजूद ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा इन्हें अनदेखा किया जा रहा है। प्रार्थी लवकुश त्रिपाठी, निवासी ग्राम ईंटो, ने जिलाधिकारी महोदय के समक्ष शिकायत प्रस्तुत की, जिसमें मनरेगा और ग्रामनिधि के माध्यम से ग्राम प्रधानों द्वारा भारी भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाया गया है।
प्रार्थी का कहना है कि ग्राम कुरेपुरा कनार के प्रधान शिवदास गुप्ता ने अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर लाखों रुपये मनरेगा के तहत खातों में डाले, जबकि ये लोग मजदूरी नहीं करते। साथ ही, गौशाला के नाम पर ग्रामनिधि से अंधाधुंध धन निकासी की जा रही है। जब जनसूचना के तहत जानकारी मांगी गई, तो संबंधित अधिकारियों ने प्रार्थना पत्र को कूड़े में फेंक दिया।
प्रार्थी ने जिलाधिकारी से इन शिकायतों की निष्पक्ष जांच और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। जिलाधिकारी महोदय ने संतोषजनक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
What's Your Reaction?