पहूज नदी का जल स्तर बढ़ने से सलैया बुजुर्ग ग्राम में घुसा पानी

Sep 12, 2024 - 17:56
 0  264
पहूज नदी का जल स्तर बढ़ने से सलैया बुजुर्ग ग्राम में घुसा पानी

कोंच (जालौन) दिन मंगलवार की देर शाम से लगातार बर्षा हो रही है तहसील क्षेत्र के ग्राम सलैया बुजुर्ग में पहूज नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण ग्राम में पानी घुस गया जिसके राहत व बचाव कार्य के लिए स्थानीय व जिला स्तर पर अधिकारी पहुंच गए हैं जिसमें जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार भी शाम होते होते ग्राम सलैया बुजुर्ग पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने बताया कि राज घाट व माताटीला बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नदियों का जल स्तर बढ़ गया है लेकिन हमारी टीम द्वारा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिए गए है जिसमें ग्राम सलैया बुजुर्ग में लोगों को ग्राम से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है और प्रशासन स्तर पर उनके खाने पीने व दवाइयां उपलब्ध कराई जा रहीं है वहीं मवेशियों को भी सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है और उनके खाने पीने की व्यबस्था की जा रही है और हमारी एस डी आर एफ़ टीम भी चल दी है जो जल्द ही यहां पर पहुंच जाएगी वहीं अतिवृष्टि से जिन ग्रामवासियों का नुकसान हुआ है या उनके आशियाने उजड़ गए हैं उन्हें प्रशासन स्तर पर सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है और शासन स्तर पर हर सम्भव मदद की जाएगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow