प्रशासन की अनदेखी या मिलीभगत से चल रहे अबैध प्राइवेट टूरिस्ट बस ट्रेवल्स
वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया। संपूर्ण प्रदेश में जगह जगह चल रहे प्राइवेट टूरिस्ट बस ट्रेवल्स बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के साथ साथ सरकार को लाखों रुपए के राजस्व का चूना लगा रहे हैं।
आखिर किसके सह पर यह गोरख धंधा फल फूल रहा है जिससे परिवाहन बिभाग को करोड़ों रूपये का चूना लगाते हुये भोलीभाली जनता को गुमराह करके कहीं की सवारी को कहीं और छोड़ कर रफूचक्कर हो जाते हैं, जिससे रात के अँधेरे में अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ भारी भरमक समान के साथ सवारी को रोड पर भटकने के लिये मजबूर होना पड़ता है, कभी कभार बड़ी दुर्घटना या लूट, हत्या जैसी घटना का शिकार होना पड़ता है, जी हाँ मामला औरैया नगर के खानपुर चौराहे पर संचालित प्राइवेट आम्रपाली बस ट्रेवल्स संचालक ने एक दम्पत्ति को उनके तीन छोटे छोटे बच्चों को कश्मीरी गेट छोड़ने की बात कहकर बस पर बैठाया था, जिन्हें रात करीब 4:00 बजे बदरपुर बॉर्डर पर उतार कर बस लेकर रफूचक्कर हो गये, जिसके बाद रात के अँधेरे में पीड़ित दम्पत्ति अपने तीनों बच्चों को लेकर सड़कों पर भटकते रहे, बताते चलें कि चलें कि इसी प्रकार से सतेन्द्र सेंगर संस्थापक मीडिया अधिकार मंच भारत ने 23 दिसम्बर 2023 को सदर कोतवाली औरैया को एक लिखित शिकायत पत्र देकर एक प्राइवेट टूरिस्ट बस संचालक के बिरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई थी, उक्त शिकायत पत्र के संदर्भ में सदर कोतवाल के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे टूरिस्ट बसों के संचालन में प्रशासन की मिलीभगत साफ तौर से दिख रही है, इतना ही नहीं इन्हीं प्राइवेट टूरिस्ट बस ट्रेवल्स के संचालन के चलते औरैया नगर के जालौन चौराहे बिगत करीब तीन वर्ष पहले एक हत्या जैसा संगीन वारदात होनें के बाद भी जिला प्रसासन ने इन प्राइवेट टूरिस्ट बसों के संचालन पर प्रतिबंध लगाने में नाकामयाब है, या फिर यूँ कहें कि प्राइवेट टूरिस्ट बसों ट्रेवल्स संचालन में प्रशासन मोटी कमाई करने में लगा हुआ है।
What's Your Reaction?