एसडीएम एवं सीओ ने गौशाला का निरीक्षण कर जिम्मेदारों को दिये निर्देश
ज़िला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन लगातार हो रही बरसात के मौसम में गायों की हकीकत परखने के लिये उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह तथा सीओ डॉ देवेंद्र कुमार पचौरी ने कान्हा गौशाला कदौरा का औचक निरीक्षण। इस दौरान परिसर में कीचड़ देखकर सफाई करने के निर्देश दिए।
जिला प्रशासन के निर्देशन पर मंगलवार को उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी औचक ढंग से कदौरा के कान्हा गौशाला पहुंचे। जहां उन्होंने गौशाला में भूसे का स्टॉक व रखरखाव देखा। परिसर में मौजूद गायों को अभिलेख से मिलान किया। हरे चारे की उपलब्धता की जानकारी ली गई।पानी तथा प्रकाश व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी में मौजूद कर्मियों को निर्देश दिए कि परिसर में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। बारिश के मौसम को देखते हुए गायों के लिये छाया की बेहतरीन इंतजाम किए जायें।उन्होंने कहा कि जल्द ही गौशाला का पुनः निरीक्षण किया जाएगा अगर व्यवस्था में सुधार नही हुआ तो दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। औचक पहुँचे उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी को देखकर ड्यूटी में मौजूद कर्मचारी सकपका गए। एसडीएम ने कहा कि क्षेत्र के गौशालाओं की बरसात के मौसम में निरंतर निरीक्षण किया जाएगा इसलिए व्यवस्था में किसी भी तरीके की उदासीनता ना बढ़ती जाए।
फोटो- निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों को निर्देश देते एसडीएम व क्षेत्राधिकारी
What's Your Reaction?