कीर्ति शुक्ला ने बीएएमएस की डिग्री प्राप्त कर नगर का नाम किया रोशन
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन कालपी स्वतंत्रता सेनानी राजवैघ पंडित तुलसीराम शुक्ल वैध की सुपौत्री कृति शुक्ला ने बीएएमएस की डिग्री प्राप्त कर डाक्टर बन कालपी नगर का नाम रोशन किया। बीएएमएस की डिग्री प्राप्त करने के बाद डाक्टर बनी कृति शुक्ला वर्तमान में डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल लखनऊ में इंटर्नशिप हेतु कार्यरत है।डाक्टर बनी कृति शुक्ला मूल रूप से कालपी नगर के मुहल्लां रावगंज की निवासी है तथा कृति शुक्ला के बाबा स्वतंत्रता सेनानी राजवैघ पंडित तुलसीराम शुक्ल व ताऊ पंडित योगेन्द्र नारायण शुक्ल वैध जोकि आशुतोष आयुर्वेद भवन के संचालक है पिता ज्ञानेन्द्र नारायण शुक्ल लखनऊ पशुपालन विभाग में एकाउंटेंट पद है तथा माता जी श्रीमती सारिका शुक्ला शिक्षिका पद पर लखनऊ में तैनात है।कृति शुक्ला की प्राथमिक शिक्षा कालपी व उरई में हुई तथा हाईस्कूल व इण्टरमीडियट एलपीएस लखनऊ से किया तथा बीएससी सीएसजेएम कानपुर से करने के बाद नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पारिवारिक पृष्ठ भूमि आयुर्वेदिक से जुडी होने के फलस्वरूप चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के अन्तर्गत वीवाईडीएसएएम बनी तथा खुर्जा बुलन्दशहर से बीएएमएस की डिग्री प्राप्त कर परिवार व नगर का नाम रोशन किया। कृति शुक्ला ने एक भेट वार्ता के दौरान बताया उन्हें यह डिग्री अपने माता पिता व परिजनों के आलावा गुरुओं के आर्शीवाद से प्राप्त हुई है तथा उनका एक ही लक्ष्य है कि देश व सामाजिकता को ध्यान में रखकर देश करने का सपना है । उनके मन में चिकित्सा के क्षेत्र में कालपी में भी कुछ करने की तमन्ना है। कृति शुक्ला के डाक्टर बनने पर विधायक विनोद चतुर्वेदी,पूर्व विधायक डॉक्टर अरुण मैहरोत्रा,पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेन्द्र सिंह सरसेला,मनोज चतुर्वेदी,नरेन्द्र तिवारी,उमा शंकर पुरवार,जयखत्री,राजू पाठक,कुलदीप नारायण शुक्ल,शरद शुक्ला,विदित शुक्ला,अरविन्द गुप्ता,विनीत गुप्ता आदि ने हर्ष व्यक्त किया।
What's Your Reaction?