तालाब में डूबने से 16 वर्षीय युवक की हुई मौत

Oct 2, 2024 - 07:41
 0  152
तालाब में डूबने से 16 वर्षीय युवक की हुई मौत

 मंडल ब्यूरो कै के श्रीवास्तव

टोडीफतेहपुर (झांसी)। ग्राम एवनी में रघुराज राजपूत का पुत्र अंगद राजपूत उम्र करीब 16 वर्ष रविवार को रात्रि 9 बजे शौच करने घर के सामने बने तालाब पर गया पैर फिसल जाने से वह तालाब में गिर गया और गहरे पानी में डूब गया जब काफी समय तक वह घर नहीं लोटा तो घर बालों ने काफी खोज बीन की मगर रात्रि अधिक होने से कोई जानकारी नहीं मिली सुबह तलाब पर गये लोगों ने पानी में शव को उतराता देख आनन फानन में मृतक के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन तालाब में अंगद के शव को देखकर घबड़ाकर रोने लगे एवं घटना की सूचना थाना टोडी फतेहपुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक मुकेश कुमार ने शव तालाब से निकलवाया तथा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम प्रधान प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि अंगद काफी होनहार था 8 वी कक्षा का छात्र था अपने पिता की संतानों में वह सबसे बड़ा था उससे छोटी एक बहिन है अंगद की मौत से घर बालों के साथ ग्रामवासी भी गहरे सदमे में हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow