बड़े ही धूमधाम से मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती
मंडल व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन
चिरगांव (झांसी)। जनपद के चिरगाँव थाना में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई गई। प्रभारी निरीक्षक के साथ थाने का समस्त स्टाफ एवं नगर के संभ्रांत नागरिकों ने थाना परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर तिलक लगाकर माल्यार्पण किया। वहीं पुलिस विभाग द्वारा परेड कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को सलामी दी गई। वहीं प्रभारी निरीक्षक द्वारा स्वच्छता सत्य निष्ठा के साथ उनके आदर्शों का पालन करने हेतु प्रेरित किया साथ ही राष्ट्रपिता की जीवन शैली पर भी प्रकाश डाला तत्पश्चात थाना अध्यक्ष द्वारा आए हुए अतिथियों को मिष्ठान वितरण कराया गया।
What's Your Reaction?