धार्मिक त्योहारों के दौरान तेज़ी से बढ़ रहा जुएं का प्रचलन

Oct 11, 2024 - 17:36
 0  25
धार्मिक त्योहारों के दौरान तेज़ी से बढ़ रहा जुएं का प्रचलन

संवाददाता रोहित कुमार गुप्ता 

उतरौला (बलरामपुर) धार्मिक त्योहारों के दौरान जुएं का प्रचलन तेजी से बढ़ता जा रहा है, और इसका जीता-जागता उदाहरण उतरौला बाजार के श्री दुःख हरण नाथ रामलीला मैदान के पास देखा गया। रामलीला मैदान के समीप भारतीय विद्यालय के पास खुलेआम चल रहे इन जुएं के अड्डों ने स्थानीय जनता और समाजसेवियों को चिंता में डाल दिया है। 

जुआ खेलने वालों की भीड़ रोड पर ही दिखाई दे रही है, जहां से रामलीला मैदान में जाने का रास्ता है। यह दृश्य न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन के माहौल को प्रभावित कर रहा है, बल्कि कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी सवाल खड़े कर रहा है। इस इलाके में पुलिस की ड्यूटी लगी होने के बावजूद, जुआरी बिना किसी डर के खुलेआम अपनी गतिविधियों में लगे हुए हैं। 

समाजसेवियों और स्थानीय मोहल्ले के निवासियों ने इन जुएं के अड्डों पर लगाम लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि धार्मिक आयोजन के दौरान इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियां समाज के नैतिक मूल्यों और त्योहारों की पवित्रता को ठेस पहुंचा रही हैं। हाल ही में, इन जुएं के अड्डों पर मारपीट की घटना भी हुई थी, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए थे, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जुएं के इन अड्डों को बंद करवाना पुलिस की जिम्मेदारी है, लेकिन इसके बावजूद इन अड्डों पर लगाम नहीं लग पा रही है। सवाल उठता है कि जब रामलीला मैदान के आसपास पुलिस की तैनाती होती है, तो क्या इन जुएं के अड्डों पर उनकी नजर नहीं जाती, और अगर जाती है तो इसके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जाती?

समाजसेवियों और मोहल्लेवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि वे जल्द से जल्द इस मामले में सख्त कदम उठाएं और इन जुएं के अड्डों को बंद करवाकर इलाके की शांति और सांस्कृतिक गरिमा को बनाए रखें। उनका मानना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाकर ही धार्मिक आयोजनों का वास्तविक उद्देश्य पूरा हो सकता है और समाज में सकारात्मक संदेश जा सकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow