बारूद की दुकानों पर प्रशासन ने मारा छापा

Oct 16, 2024 - 18:09
 0  102
बारूद की दुकानों पर प्रशासन ने मारा छापा

अमित गुप्ता 

कदौरा जालौन 

कालपी/जालौन दीपावली पर्व को देखते हुए आतिशवाजी की दुकानों मे नायाब तहसीलदार की अगुवाई मे पुलिस ने छापा मारा जहाँ पर क्षमता के अनुसार पटाखे मिलने पर दुकनदारों को चेतावनी दे कर छोड़ दिया गया |

गौरतलब है की दीपावली पर पटाखों की बिक्री बड़े पैमाने पर होती है पटाखा बिक्रेता भी मानक को ताक पर रख कर बस्ती पर ही अपनी दुकाने सजा लेते है जिस पर नायाब तहसीलदार तारा शुक्ला की अगुवाई मे कदौरा पुलिस ने नगर के पटाखा बिक्रेताओं के मकान व दुकान मे छापा मारा जहाँ क्षमता के अनुसार अतिश बाजी मिलने पर उन्हें चेतावनी दे कर छोड़ दिया गया इस संबंध मे तारा शुक्ला ने बताया की उन्हें शिकायत मिली थी की कुछ दुकनदार बिना लाइसेंस के पटाखा बेच रहे है जिस पर छापा मारा गया था लेकिन दुकनदारों के पास लाइसेंस मिला है और क्षमता के अनुसार माल मिला है इसलिए उन्हें चेतावनी दे कर छोड़ दिया गया है उनसे कहा गया है की बस्ती के बाहर ही दुकान लगाए और सावधानी से बिक्री करें वही फायर प्रभारी महेन्द्र प्रसाद बाजपेई का कहना है कि कुछ बारूद अवैध पाई गई थी जिसकी कार्यवाही के लिए स्थानीय पुलिस को कहा गया है वही थाना प्रभारी प्रभात सिंह का कहना है कि कोई तहरीर नही मिली है और अगर किसी प्रकार की कोई अवैध आतिशबाजी मिली है तो सम्बंधित विभाग उस पर कार्यवाही करेगा स्थानीय पुलिस नही

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow