अज्ञात कारणों के चलते युवक ने यमुना में लगाई छलांग
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन कालपी महेवा ब्लाक के ग्राम सरैनी निवासी मानसिंह का पुत्र धीरेंद्र सिंह उर्फ धीरू मंगलवार की सुबह गुमसुम अवस्था में पाल सरैनी पुल पर पहुंच गया जानकारी मिलने पर उसकी बहन एवं बहनोई वहां पहुंच गए जिनके समझाने पर युवक घर वापस आ रहा था तभी बाइक से कूद कर उसने यमुना नदी में चलांग लगा दी यह घटना देख बहन वे शुद्ध हो गई। सिरसा कलार थाने की पुलिस खोजबीन में जुटी है लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है।
सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम सरेनी निवासी 20 वर्षीय धीरु उर्फ धीरेंद्र अपनी दादी मां के साथ गांव में रहता था पिता मानसिंह एवं छोटा भाई अनुज सूरत में रहकर रोजगार करते हैं बहन प्रियंका ने बताया कि सोमवार को इसकी नाराजगी का कुछ पता चला तो भाई को समझा दिया था रात में खाना खाकर सो गया इसके बाद सुबह जब फिर गांव से बाहर चला गया तो छोटे भाई ने बताया कि धीरू यमुना नदी के पुल पर बैठा है तब बहन प्रियंका एवं बहनोई राहुल पल पर पहुंच गए जिसे दिलासा दिया एवं समझाने पर वह घर आने के लिए बहनोई की बाइक पर बैठ गया इसी बीच बाइक से उछलकर चकमा देकर यमुना नदी में कूद गया यह देख कर बहन बुरी तरह से रोने लगी की भाई ने राखी का त्यौहार फीका कर दिया क्योंकि उसकी मां की पहले ही मौत हो चुकी थी उसका छोटा भाई भी घर पर नहीं था इसलिए वह बड़े भाई की कलाई में ही राखी बांधकर भाई बहन का त्यौहार मनाने के लिए उत्सुकता मे थी लेकिन भाई के नदी में गुम हो जाने से घर में मातम छा गया सूचना मिलने पर सिरसा कलार थाना अध्यक्ष दिनेश कुरील दिनभर यमुना नदी में गोताखोरों से युवक की खोज करवाते रहे लेकिन कहीं पता नहीं चल सका।
What's Your Reaction?