शरद पूर्णिमा पर ब्योना राजा में निशुल्क दवा का वितरण किया गया

Oct 18, 2024 - 07:10
 0  98
शरद पूर्णिमा पर ब्योना राजा में निशुल्क दवा का वितरण किया गया

व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

कोंच (जालौन) कैलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम ब्योना राजा,में 16 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मा. राजा साहब महेंद्र प्रताप जूदेव द्वारा दमे, स्वास् और अस्थमा संबंधी निशुल्क दवा खिलाई गई जिससे दूर दूर से आए लोगो ने दवा का सेवन किया दवा शाम 7 बजे से रात 2 बजे तक खिलाई गई जिसमें दवा का सेवन चावल की खीर के साथ किया जिसमें हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सम्पूर्ण खीर की व्यवस्था ग्राम के महाराज मा. एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद मुदगिल एवं श्री अरुण (छुन्ना) महाराज मुदगिल एडवोकेट उमेश कुमार राजाराम मुदगिल द्वारा की गई और दवा मा. राजा साहब महेंद्र प्रताप जूदेव एवं राजा साहब मा शिवेंद्र प्रताप बुंदेला. कुंवर पुष्कल वीर बुंदेला कुंवर शिवाजी राजा बुंदेला की और से सभी रोगियों को दवा खिलाई गई और समस्त ग्राम वासियों की ओर से बाहर से आए हुए समस्त श्रद्धालुओं खीर परसने एव पत्तल गाड़ी पार्किंग की ग्राम के समस्त लोगों द्वारा व्यवस्था की गई और कैलिया थाना अध्यक्ष अपने समस्त दलबल के साथ पूरी रात व्यवस्था में रहे और कुंवर शिवाजी राजा बुंदेला ने कहा कि जिन लोगों ने दवा का सेवन किया उनको पंद्रह दिन तक गुटका बीडी सिगरट दारू खटाई तेल आदि चीजों का सेवन नहीं करना है और प्रत्येक व्यक्ति को लगातार तीन वर्ष दवा खानी है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow