शेखपुर बुजुर्ग में नव निर्मित पंचायत भवन का हुआ लोकार्पण
अमित गुप्ता
उरई जालौन
उरई (जालौन) विकास खण्ड जालौन के ग्राम पंचायत शेखपुर बुजुर्ग में नव निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण ग्राम क्षेत्रीय विधायक के प्रतिनिधि आशु चतुर्वेदी, ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन द्वारा किया गया। ग्राम चौपाल में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार, उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा ग्राम सुरक्षा समिति शिक्षा समिति आपूर्ति समिति स्वक्छता एवं पेयजल समिति के साथ बैठक कर योजनाओं का सत्यापन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पंचायत भवन के निर्माण को ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस भवन के माध्यम से ग्राम पंचायत के स्थानीय प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी और ग्राम पंचायत की योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू किया जा सकेगा। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों को आश्वस्त किया, जबकि ब्लाक प्रमुख ने पंचायतों के विकास में इस भवन की भूमिका पर जोर दिया। जान चौपाल में स्थानीय लोगों की भी बड़ी संख्या मौजूद रही, जिन्होंने ग्राम प्रधान के ग्राम सुराज की पहल की सराहना की। खेल का मैदान और स्टेडियम और ओपन जिम स्थल का भी निरीक्षण किया । इसके पश्चात ग्राम बन वाटिका में वृक्षारोपण किया।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जालौन विनय मौर्य, क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र कुमार बाजपेयी, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ला, ग्राम प्रधान शंभू सेंगर आदि जनप्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?