बाइक सवार दबंगों ने युवक संग की मारपीट युवक को जान से मारने के लिए तमंचे झोंका फायर

Jul 18, 2023 - 18:21
 0  141
बाइक सवार दबंगों ने युवक संग की मारपीट युवक को जान से मारने के लिए तमंचे झोंका फायर

माधौगढ़ जालौन रेंढर थाना क्षेत्र के रूरा सिरसा में सुबह के समय मैन रोड पर बाइक सवार दबंगों ने युवक संग की मारपीट युवक को जान से मारने के लिए तमंचे झोंका फायर, बालबाल बचा युवक ग्रामीणों के ललकारने पर हवाई फायरिंग कर मौके से हुए दबंग पीड़ित ने परिजनों संग पुलिस से की रेंढर थाना में शिकायत करता प्रशांत सिंह पुत्र श्याम सुंदर सिंह सिंह शिकायत पत्र देते हुए बताया कि सुबह के समय गांव के ही राज सन ऑफ दीपक अक्षय सानू राजू सिंह विवेक सन ऑफ कल्लू तीनो लोग एक साथ बाइक से आकर युवक पर जानलेवा हमला करते हुए लोहे की रॉड से सिर पर वार किया और तमंचे से विवेक में फायर झोंका बाल-बाल बचा युवक वहीं स्थानीय लोगों ने बाइक सवार दबंग युवकों को पकड़ने की कोशिश की तब तक दबंग युवक बाइक उठा कर मौके से फरार हो गए वहीं इस संबंध में रेंढर थाना प्रभारी वरूण प्रताप सिंह का कहना है कि फायर की घटना सही नहीं है वहीं मामले की शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow