डीसीएम में 100 पड़वा को क्रूरतापूर्वक ले जाते हुए ,एट पुलिस ने चार अभियुक्त किये गिरफ्तार,

Oct 27, 2024 - 17:48
 0  235
डीसीएम में 100 पड़वा को क्रूरतापूर्वक ले जाते हुए ,एट पुलिस ने चार अभियुक्त किये गिरफ्तार,

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

एट /जालौन जनपद जालौन एसपी डा दुर्गेश कुमार जालौन कुशल निर्देशन में जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत रखते हुए अपराध नियंत्रण रोकथाम जैसे वांछित अपराधी, वाहन चेकिंग, लूट पाठ, लूटेरे, वाहन चोर , संदिग्ध व्यक्ति एवं पतारसी सुरागरसी के दौरान मुखबिर की सूचना पर एट थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ 04 अभियुक्त को थाना एट क्षेत्रान्त र्गत कानपुर झांसी हाईवे स्थित एट टोल प्लाजा के पास डीसीएम में 100 पडवा को क्रूरता पूर्वक बांधकर ले जाने के संबंध में गिरफ्तार किया गया है इसके संबंध में थाना एट जनपद जालौर में मु0अ0स0 197/2024 धारा 11(१)(a)(d)(f) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 बनाम चार अभियुक्त 1- मनीष गौर पुत्र रामकिशन गौड़ निवासी गुमनापारा पछोर थाना नवाबाद जनपद झांसी 2-खुर्शीद कुरेशी पुत्र तुफैल अहमद निवासी मोहल्ला खटीकान कस्बा व थाना जालौन 3-शाकिर कुरैशी पुत्र साबिर निवासी सदन पुरी मोहल्ला वल्लभनगर कोतवाली उरई 4-मोहम्मद लाल कुरैशी पुत्र मोहम्मद बशीर कुरैशी निवासी ओरछा गेट के बाहर कसाई बड़ी थाना कोतवाली जनपद झांसी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow