डाल नहर खंड के सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता द्वारा किया गया स्थलीय निरीक्षण

के के श्रीवास्तव ब्यूरो जालौन
एट जालौन कोच विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा भसुसूड़ा मैं आज डाल नहर ( पम्प नहर ) खंड के सहायक अभियंता मनीष कस्तवार एवं सीतांशु वेध अवर अभियंता लिफ्ट सच्चाई विभाग झांसी सहायक अभियंता चतुर्थ सबडिवीजन उरई के द्वारा पम्प नहर की स्थापना हेतु ग्राम भरसूड़ा के समीपस्य नदी बेतवा का स्थलीय निरीक्षण किया गया बताते चलें इस क्षेत्र में पानी की व्यवस्था न होने के कारण करीब 1200 हेक्टेयर जमीन असंचित एवं कृषि कार्य के लिए उपयोग नहीं है जिसके चलते ग्राम प्रधान भरसूड़ा व ग्राम प्रधान छिरावली एवं नकटवर्ती क्षेत्र के कृषको के अखत प्रयास एवं उनकी सिचाई समस्या की दृष्टिगत लिफ्ट कैनाल पम्प के लिए स्थलीय निरीक्षण किया गया उक्त निरीक्षण से किसानो की खोई हुई उम्मीद फिर से जागी ज्ञात हो प्रदेश सरकार की योजना एवं उद्देश्य है कि किसानों की सिंचाई के दृष्टिगत कई कल्याणकारी योजनाओं में से एक है दिनेश प्रताप सिंह ने कहा यह पम्प पानी की बड़ी मात्रा को उठा सकता है इस पंप नहर क़ी सहायता से पानी को नालों कुआं नेहरो य तालाब व खेती के मैं प्रभाहित किया जा सकता है इससे खेती के लिए पानी की आपूर्ति सुनिश्चित है अच्छा उत्पादन पाने के लिए यह एक जरूरी उपकरण है यह उपकरण पानी को उठाकर खेतों में संचय करने में सक्षम है और यह प्रथम सर्वे हुआ है जिसमें तीन स्थानों का निरीक्षण किया गया इस मौके पर मनीष कस्तवार सहायक अभियंता एवं सीताँशु वेद अवर अभियंता लिफ्ट सिंचाई विभाग झांसी सहायक अभियंता चतुर्थ सबडिवीजन हो उरई व दिनेश प्रताप सिंह गौर किसान यूनियन के प्रवक्ता, ग्राम प्रधान रामजी यादव भरसूड़ा एवं ग्राम प्रधान लखन फोजी छिरावली, हुकुम सिंह यादव श्रीपाद दद्दू, हुकुम सिंह यादव, मोहर सिंह यादव रुखना, लाखन सिंह माधुरी शरण राजेश सिंह प्रहलाद सिंह यादव, वंन्धुजी ) राम बिहारी यादव हल्के यादव पसोरा, अरविंद सिंह पहलाद यादव पवन कुमार आदि दर्जनों किसान मौजूद रहे
What's Your Reaction?






