जल जीवन मिशन ने मनाया जल दीपोत्सव,1001 दीपों की रोशनी से सला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जगमगाया

Oct 27, 2024 - 17:45
 0  41
जल जीवन मिशन ने मनाया जल दीपोत्सव,1001 दीपों की रोशनी से सला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जगमगाया

जिला संवाददाता 

अमित गुप्ता 

उरई जालौन 

उरई/जालौन एडीएम नमामि गंगे संजय कुमार व अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण अंचल कुमार गुप्ता के कुशल नेतृत्व में सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली अति महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन हर घर जल, हर घर नल के तहत जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन जनपद जालौन द्वारा सला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर जल दीपोत्सव का आयोजन किया गया। जल सखी से जुड़ी महिलाओं ने पूरे डब्ल्यूटीपी परिसर को दियो और रंगोली से सजाया। शाम होते ही पूरा परिसर 1001 दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। लोगो में स्वच्छ और शुद्ध पेयजल मिलने पर खुशी जताते हुए पेयजल स्रोतों को दीप जलाकर पूजा अर्चना की। मालूम हो सला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से 211 ग्राम के लोगो को शुद्ध और स्वच्छ पानी मुहैया कराये जाने के लक्ष्य के सापेक्ष अभी 109 ग्रामों के लोगो को पीने का पानी मुहैया कराया जा रहा है।

जल दीपोत्सव के मौके पर सहायक अभियंता जल निगम ग्रामीण शिवपूजन सिंह ने कहा लोगो के घर पर टेप कनेक्शन से पीने का शुद्ध पेयजल दिया जा रहा है। यह बेहद खुशी की बात है कि आज हम सब जल दीपोत्सव मना रहे है। उत्तर प्रदेश को अभी हाल में ही पूरे देश में पहला स्थान मिलने पर राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। उन्होंने सला ग्राम प्रधान को घड़ा देकर जल दीपोत्सव की शुरुवात की।

पीएमसी आरवी एसोसिएट के श्याम नारायण दुबे ने कहा कि शुद्ध व स्वच्छ पानी पीने से बीमारियां कम होगी और लोगों के खर्चों में कमी आएगी। लोगों के पानी से जुड़े खर्चे, और समय बचेगा ।

यूनोप्स के जिला सलाहकार देवेन्द्र गाँधी ने कहा महिलाओं के भरने में दो से तीन घंटे लगते थे। अब टेप कनेक्शन घर पर होने से यह समय बचेगा। निश्चित रूप से हम सभी टेप कनेक्शन से मिलने वाला शुद्ध व स्वच्छ पीने का पानी ही पिए। 

इस मौके पर जल सखियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और कई एकड़ में बने सला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को दीपों को रोशनी से जगमग किया।

इस दौरान पीएमसी से श्याम नारायण दुबे, जेई धर्मेंद्र यादव, सुश्री जयंती, सुश्री संगम, कंट्रेक्टिग एजेंसी जीवीपीआर के डीजी एम नागेश, डीपीएम बैंकटेश एवं टीम, यूनोप्स से देवेन्द्र गाँधी, सीटेड के राहुल, स्वजन फाउंडेशन से सौरभ, विंग्स से आलोक सिंह, आकाश, जल सखी सुनीता, क्रांति, अंजली,सहित भारी संख्या से ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow