बुंदेलखंड पृथक राज्य को लेकर हो रही है गांव-गांव पाँव पाँव पदयात्रा

Nov 15, 2024 - 07:51
 0  101
बुंदेलखंड पृथक राज्य को लेकर हो रही है गांव-गांव पाँव पाँव पदयात्रा

 ब्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन 

एट ( जालौन ) पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग लेकर बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा के सह नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के साथ बुन्देलखण्ड जनसगंठन अध्यक्ष सुरेन्द्र पाल सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रीय महा सभा उ०प्र०| 

इस अवसर पर ठा० सुरेन्द्र पाल सिंह बुंदेलखंड राज्य बनाने के ;लिए क्षेत्र नए विभाजन होने ही चाहिए और जल्द बुंदेलखंड, पूर्वांचल, हरित प्रदेश राज्य का निर्माण हो। दो राज्यों में विभाजन के बाद भी बुंदेलखंड का गौरव कम नहीं हुआ है। बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा पृथक बुंदेलखंड के लिए गाँव गाँव काम कर रही है और यह यात्रा उसके उद्देश्यों से जुड़ी है। बुंदेलखंड हर बुंदेलखंडी की मांग है। इस पदयात्रा के माध्यम से सरकार भी यह बात समझेगी। अलग राज्य बनने पर बुँदेलखण्ड भारत का मुकुट बनेगा। इस अवसर पर सुरेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड की लड़ाई को जनमानस तक ले जाने के लिए यह पदयात्रा जनपद जालौन में दिसंबर माह में आयोजित होगी जिसका नेतृत्व रजा बुंदेला तथा सह नेतृत्व ठा० सुरेन्द्र पाल सिंह अध्यक्ष बुन्देलखण्ड जन सगंठन व प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रीय महा सभ उप्र० आयोजित होनी है उन्होंने कहा कि भाजपा छोटे राज्यों की समर्थक है। हमें आशा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया बुंदेलखंड 2027 तक आकार लेगा और जल्द बुंदेलखंड की घोषणा होगी। लेकिन हमें सरकार तक बुंदेलखंड की बात पहुँचाना है और यह भी कि बुंदेलखंड राज्य बुँदेलियों की प्राथमिकता है। हम विभिन्न संगठनों का एक मंच पर आने का स्वागत करेंगे इससे आंदोलन को बल मिलेगा। हम अन्य संगठनों से भी पदयात्रा से जुड़ने का आह्वान करेंगे संचालन डॉ आश्रय सिंह ने किया। यात्रा राजगढ़ आदि ग्रामो में भी गई जहां ग्रामीणों ने भारी संख्या में समर्थन दिया और साथ ही साथ नगर पालिका अध्यक्ष चिरगांव, पार्षद एवं अन्य कई ग्राम प्रधानों ने प्रथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण हेतु राजा बुंदेला को समर्थन पत्र सौंपा। साथ ही मिलने वाला जन समर्थन के प्रति सभी ने आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर राजा बुंदेला जी के साथ ,कुं सत्येंद्र पाल सिंह (अध्यक्ष बुंदेलखंड क्रांति दल ),अशोक राठौर (शिक्षक नेता ),डा.आश्रय सिंह (यात्रा संयोजक ), शिवम चौहान सोनू( अध्यक्ष बुन्देली सेना) , ,ओमकार सिंह,रिंकू राजा,प्रताप बुंदेला (किसान नेता ), ,पुष्पेंद्र सिंह उरई , मो नईम मंसूरी, रविंद्र कुरैले,मानवेन्द्र राजा, राम प्रसाद,प्रदुम ठाकुर अंकित शिवहरे, छोटू राजा ,दुर्गा प्रसाद, देवेंद्र कुमार, सोनू चौहान, श्याम चंदेल ,पवनद्वीप निषाद, राघव सिंह,रामबीर सिंह, रामवीर सिंह,अखिलेश, तेजभान बुंदेला, ,रूद्रप्रताप बुंदेला,गुलाब दांगी, विवेक दीवान, सन्नी शर्मा, सरताज पार्षद, राजकुमार यादव, गोलू राजपूत,सुरेश यादव, विकास लखेरा आदि |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow