महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में एस डी एम ने महिलाओं के सम्मान पर जोर दिया

कोंच (जालौन) दिनांक 8 मार्च 2025 दिन शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बड़ी माता मंदिर के पास स्थित कृष्णा लॉज में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह रहीं उन्होंने महिलाओं के सम्मान उनकी सुरक्षा और समाज में उनकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने कहा कि महिलाएं समाज की रीढ़ होती हैं और उनके बिना समाज का विकास असंभव है उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया साथ ही, उन्होंने समाज से महिलाओं का सम्मान करने और उन्हें बराबरी का दर्जा देने की अपील की।
इस अवसर पर स्थानीय महिलाओं ने भी अपने विचार साझा किए और महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में महिलाओं को उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।
What's Your Reaction?






