राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम पर छात्र छात्राओं ने ली शपथ

Nov 23, 2024 - 18:25
 0  46
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम पर छात्र छात्राओं ने ली शपथ

कोंच (जालौन) राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत तंबाकू मुक्त युवा अभियान के क्रियान्वयन के तहत मुहल्ला गांधी नगर स्थित शैक्षणिक संस्था एस आर पी इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं विद्यार्थियों ने शपथ ली वहीं तंबाकू मुक्त युवा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत कालेज में आयोजित गोष्ठी एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कॉलेज के अध्यापक एस पी सिंह अतुल कुमार मैथिली निरंजन ने कालेज के छात्र छात्राओं को तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत शपथ दिलाते हुए कहा कि -“नशा एक सामाजिक अभिशाप है, जो हमारे पारिवारिक जीवन, आर्थिक विकास एवं राष्ट्रीय चरित्र का पतन कर रहा है। अतः हम सभी शपथ लेते हैं कि हम स्वयं कभी भी किसी प्रकार का नशा नहीं करेंगे और इस पुनीत संकल्प को समस्त क्षेत्र में प्रचारित करके इस सामाजिक बुराई को जड़ से उन्मूलन करने हेतु हर संभव प्रयास करते रहेंगे।”शपथ ग्रहण में विद्यालय के अध्यापक नन्दन कुमार कमलेश निरंजन विवेक द्विवेदी, रविन्द्र कुमार उदय चन्द्र साकेत शांडिल्य,नरेंद्र परिहार अनुपम शर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow