आध्यात्मिक जन जागृति यात्रा का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

Nov 24, 2024 - 07:28
 0  77
आध्यात्मिक जन जागृति यात्रा का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

 के 0 के श्रीवास्तव ब्यूरो प्रमुख जालौन 

एट ( जालौन ) जनपद जालौन की नगर पंचायत एट में आध्यात्मिक जन जागृति यात्रा हर दिल ध्यान,हर दिन ध्यान के अंतर्गत परम पूज्य बाबूजी महाराज की 125 में जन्म शताब्दी महोत्सव के पावन अवसर पर आध्यात्मिक जन जागृति यात्रा गंज बासौदा से चलकर शाहजहांपुर जाने के लिए आज 22 नवंबर 2024 को 4:30 पर नगर पंचायत एट अंतर्गत आगमन हुआ यात्रा के आगमन पर नगर पंचायत निवासियों ने व क्षेत्रीय लोगों ने फूल माला गाजे बाजे से भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर एट में यात्रा लेकर आ रहे माननीय गजेंद्र गौतम रीजनल फैसिलिटेटर मध्य प्रदेश द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा ध्यान से हमें बेहतर स्वास्थ्य एवं मानसिक लाभ, शरीरिक लाभ ब आध्यात्मिक लाभ, बेहतर रिश्ते व मन को शांति, भावनात्मक स्थिरता, नशे की आदतों से बचाव, बेहतर एकाग्र लक्ष्य, याददाश्त में सुधार, एवं प्रसन्न मन रहता है आदि लाभों के बारे में जागरूक किया गया इस मौके पर स्वदेश शर्मा जी उनके सहयोगी रहे और यह यात्रा नवीन ट्रेडर्स से पैदल चलकर सहज रिंग ट्रेडर्स तक पहुंची और इसमें उरई, एट, झांसी, और हृदय ग्राम सैदनगर के अभ्यासी भाई बहन शामिल हुए जिसमें शंभू दयाल जी, एसके मिश्रा, एसपी सिंह, एमके सिंह, जमुना प्रसाद यादव, रामनारायण, अविरल तिवारी, प्रशिक्षक शैलेंद्र नाथ , दीपक तपा, देवेंद्र पीरौनिया, नवीन गुप्ता, बृज किशोर यादव, सत्य प्रकाश गुप्ता, आकाश चौधरी, पुष्पेंद्र जमरोही, भारत सिंह यादव, सिया मास्टर साहब, एवं सीता शरण वकील साहब , सौरभ यादव, मनोज बिनौरा, मनीराम पांचाल बाबूजी एवं नारायण दास बाबूजी, अयोध्या प्रसाद, और भगवती शरण गुप्ता जी मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow