नगर पालिका ने दो अवैध दुकानों पर चलाया बुलडोजर

Nov 29, 2024 - 07:11
 0  199
नगर पालिका ने दो अवैध दुकानों पर चलाया बुलडोजर

  के के श्रीवास्तव व्यूरो प्रमुख जालौन 

कालपी जालौन। मामला जनपद जालौन की कालपी नगर का है जहां गुरुवार को दोपहर बाद नगर पालिका कालपी के बुलडोजर ने टरननगंज चौकी के समीप मुंगफली वाली गली बनी दुकानों को गिराया। 

प्राप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे मुख्य बाजार स्थित मूंगफली वाली गली में बनी कई अवैध दुकानों को नगर पालिका कालपी कि सहमति से गिराया गया। नगर पालिका अधिशासी के अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला तथा आर आई रामभुवन सिंह ने बताया कि कालपी के मुख्य बाजार टरननगंज में मूंगफली वाली गली में स्थित दो दुकानों को उप जिलाधिकारी कालपी के निर्देश पर गिराया गया। पालिका का कहना है कि दोनों दुकानदारों को जिसमें गंगा त्रिपाठी पुत्र जयनारायण त्रिपाठी निवासी गणेशगंज तथा बृजेश द्विवेदी पुत्र बीरेंद्र द्विवेदी निवासी रामगंज को इस बात का नोटिस पहले ही दिया जा चुका लेकिन उन्होंने समयानुसार दुकान को वहां से नहीं हटाया तब जाकर पालिका को बुलडोजर की कार्रवाई करनी पड़ी। दोनों दुकान लोहे से बनी टीन तप्पड़ की बताई जा रही है। जिन्हें थोड़ी ही देर में बुलडोजर से धराशाई कर दिया गया। अवैध दुकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई करते समय तहसीलदार कालपी तथा नगर पालिका प्रशासन मौजूद रहा। 

पीड़ित पक्ष का कहना है कि उनकी दुकानों को अवैध तरीके से तथा गैरकानूनी ढंग से ढ़ाया गया है। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिका की तानाशाही की वजह से उनकी दुकानों को गिराया गया है जबकि यह मामला कोर्ट में पहले से प्रेषित है। पालिका अधिकारियों का कहना है कि मामला कोर्ट से खारिज हो चुका था जिसके चलते स्थानीय प्रशासन के आदेश अनुसार दुकानों को गिराने की कार्रवाई अमल में लाई गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow