फुके बिधुत ट्रांसफार्मर से परेशान लोगों ने लगाया जाम
कोंच(जालौन) चार दिन से बिधुत ट्रांसफार्मर फुका पड़ा है और मुहल्लेवासी अधिकारियों के चक्कर काट काटकर परेशान हो गए तब समस्या के निस्तारण के लिए उनके सामने सड़क जाम के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा जबकि बर्तमान सरकार जनहित की समस्याओं के तुरत निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन मातहत कर्मचारी सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करते मामला नदीगांव रोड़ स्थित बार्ड नम्बर 24 तिलक नगर दक्षिणी भाग और नया पटेल नगर का है जहां पर इस भीषण गर्मी में बीते चार दिनों से बिधुत ट्रांसफार्मर फुका पड़ा हुआ है जिसकी जानकारी मुहल्लेवासियों द्वारा उपजिलाधिकारी एस डी ओ आदि को करा दी फिर भी समस्या का निस्तारण नहीं हो सका और मुहल्लेवासियों को अंधेरे में रहते हुए पीने के पानी को भी तरसना पड़ा तो उनका सब्र जबाब दे गया और दिन शनिवार को मुहल्लेवासियों ने एकत्र होकर नदीगांव रोड का यातायात बाधित करते हुए जाम लगा दिया जैसे ही जाम की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक पुलिस बल सहित पहुंच गए और आक्रोशित मुहल्लेवासियों का बड़ी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर दोपहर 1 बजे तक बिधुत सप्लाई चालू करवाये जाने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर जाम खुल सका और यातायात शुरू हो सका वहीं मुहल्लेवासियों ने बताया कि अगर दोपहर एक बजे तक समस्या का निस्तारण नहीं होता है तो पुनः सड़क जाम की जाएगी क्योंकि बिधुत सप्लाई न आने से पानी के साथ साथ हमारी कम्पटीशन की पढ़ाई भी नहीं हो पा रही है अब देखना है कि उक्त समस्या का समाधान बिधुत बिभाग द्वारा तय समय सीमा के अंदर कर दिया जाता है या फिर पुनः जाम से दो चार होना पड़ेगा।
What's Your Reaction?