विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
कोंच(नदीगांव) जिला परिषद इंटर कालेज नदीगांव में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का दिन शनिवार को आयोजन किया गया जिसमें तहसीलदार आलोक कुमार कटियार ने स्थायी लोक अदालत लीगल एंड डिफेंस सिस्टम सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल 2016 फ्लैग कोड पर जानकारी दी तथा आपदा प्रबंधन व सहायता के बारे मे बताया वहीं थाना नदीगांव से एस आई शिवशंकर सिंह महिला कांस्टेविल सोमवती राजपूत व मंजू शाक्य ने महिलाओं को जागरूक करते हुए महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी और कानूनगो अमरचंद लेखपाल नरेंद कांत झा ने किसान दुर्घटना सर्प दंश खतौनी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी वहीं पीएलवी देवेन्द आजाद ने श्रम विभाग की योजना तथा प्रमोदकुमार गुप्ता ने शिक्षा विभाग ने शिक्षा विभाग की जानकारी दी वहीं मनीष कुमार दुबे प्रधानाचार्य ने आभार व्यक्त किया इस दौरान आशा ऑगनवाडी छात्र छात्राओं के साथ प्रवक्ताओं की उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन पीएलवी जगपालसिंह ने किया।
What's Your Reaction?