नदी तटवर्ती गांव में जिलाधिकारी की राहत चौपाल, लोगों से बाढ़ से बचाव संबंधित लीं जानकारियां
वीरेंद्र सिंह सेंगर
जुहीखा औरैया:- जनपद के संगम पंचनद धाम क्षेत्र में प्रतिवर्ष आने वाली सरकारों से संबंधित प्रभावित तटवर्ती ग्रामों का जिला प्रशासन द्वारा लगातार दौरा कर व्यवस्थाओं को चाक चौबंद बनाने में लगा हुआ है इसी के तहत आज जनपद की जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने ग्राम जुहीखा में राहत चौपाल लगाकर लोगों से बाढ़ से बचाव के लिए सुझाव तथा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेकर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस चौपाल में उनके साथ उपजिलाधिकारी संध्या शर्मा, तहसीलदार हरिश्चंद्र,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार, चिकित्साधिकारी सुनील कुमार आदि मौजूद रहे, जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ से स्थाई रूप निजात पाने के सुझाव पर गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता वीरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि इस समस्या का स्थाई समाधान सिर्फ और सिर्फ रिटेनिंग वॉल और चेक डैम निर्माण ही है जिसपर यथशीघ्र कारवाई के लिए जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया।
ज्ञात हो चौपाल में ग्रामीणों की सबसे बड़ी चुनौती गौवंशों को लेकर देखी गई जिसके लिए तहसीलदार और खंड विकास अधिकारी द्वारा वीरेंद्र सिंह सेंगर मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गौ सेवा संघ के साथ गौशाला निर्माण के लिए जगह का निरीक्षण किया तथा संक्रमित बीमारियों से बचाव के लिए चिकित्साधिकारी द्वारा गांव में चौबीस घंटे चिकित्सा सुविधा, थानाध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय द्वारा बराबर सेवा देने के अलावा बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दीं तथा स्कूलों को अस्थाई राहत कैंप बनाए जाने का आश्वासन दिया।
What's Your Reaction?