आज से 260 बूथों में बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की दवा
के के श्रीवास्तव व्यूरो प्रमुख जालौन
कालपी (जालौन) कालपी क्षेत्र के अलग-अलग 260 बूथों में पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान को सफल बनाने की तैयारी पूरी की गयी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश बर्दिया ने बताया कि 0 से 5 वर्ष के बच्चों को शत प्रतिशत पोलियो की दवा पिलाने का अभियान 8 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर को 24 बूथों में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बच्चों को दवा पिलाई जायेगी। तथा 9 से 13 दिसम्बर तक 18 टीमों के द्वारा घर घर जाकर बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जाएगी। नोडल अधिकारी डॉक्टर गोपाल जी द्विवेदी के मुताबिक कदौरा ब्लाक में 134 बूथों में तथा महेवा विकासखंड के 102 बूथों में टीमों के द्वारा 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। आंगनबाड़ी केंद्र तथा स्कूलों एवं सार्वजनिक स्थानों में पल्स पोलियो प्रतिक्षण अभियान के लिये बूथों की स्थापना कराई गई है।बारे में भी अवगत करा दिया गया है। चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि सभी चिकित्सक एवं कर्मचारी पोलियों प्रतिरक्षण अभियान के लिये अपना दायित्व कुशलतापूर्वक निभाये।
What's Your Reaction?