भा कि यू ने मासिक बैठक कर सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

Dec 10, 2024 - 17:11
 0  32
भा कि यू ने मासिक बैठक कर सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम को सौंपा

कोंच (जालौन) गल्ला मंडी परिसर में दिन मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन की एक बैठक चंद्रपाल पटेल बोहरा की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर 6 बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें पक्की सड़क के लिए पांच गांव के किसान खेती करने को परेशान रहते हैं नून नदी का पुल व सिमिरिया से अकोढ़ी तक लगभग 4 किलो मीटर सड़क का डामरीकरण कराया जाए वहीं बिजली कम समय तक आने से किसानों की सिंचाई व स्प्रिंकलर लेट हो रही है बिजली कम से कम 18 घण्टे चालू रखी जाए वहीं अन्ना जानवरों को गौशाला में बंद कराया जाए ग्राम रबा व भेंड़ में तो सांड किसानों की खेती में बहुत नुकसान कर रहे है अतिशीघ्र व्यबस्था की जाए वहीं यूरिया व डी ए पी खाद सहकारी समितियों पर अतिशीघ्र उपलब्ध कराई जाए व खाद के साथ अनावश्यक कोई पैकेट न दिए जाएं वहीं खरीफ की फसलों के नुकसान का अभी तक बीमा नहीं मिल पाया किसानों को शीघ्र बीमा दिलाया जाए वहीं इस वर्ष अतिवृष्टि से गिरे मकानों का अभी तक मुआबजा नहीं मिला तुरन्त गिरे हुए मकानों का मुआबजा दिलाया जाए इस दौरान तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल रामरूप पटेल परमेश्वरी दयाल निरंजन रघुराज सिंह निरंजन महेंद्र सिंह कुशवाहा भगवान सिंह कुशवाहा मंत्री जी चंद्रपाल सिंह पटेल वाल कृष्ण निरंजन गनेश प्रसाद पटेल नेत सिंह पटेल सौरभ पटेल धीरेंद्र सिंह पटेल जगदीश प्रसाद रजक कौशल किशोर कुशवाहा अवध किशोर तिवारी गोविंद सिंह राठौर धर्मजीत पाल रामदास कुशवाहा रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow