बिजली कटौती से किसान परेशान, कैसे करें पलेवा और वर्षा ?
![बिजली कटौती से किसान परेशान, कैसे करें पलेवा और वर्षा ?](https://aajtakmedia.net/uploads/images/202412/image_870x_6758454f06924.jpg)
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन परौसा फीडर से वितरित बिजली सप्लाई के बाधित होने से लगभग एक दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हैं।
अवगत होता है कि बीते 15 दिनों से परौसा पावरहाउस अवस्थित ग्राम बागी-उदनपुर पट्टी के फीडर का 5KV ट्रांसफार्मर जल गया था(जो कि क्षमता के अनुरूप बहुत छोटा था) वहीं स्थित फीडर हरचंदपुर-गोहना पट्टी के ट्रांसफार्मर से अटैच करके 12-12 घण्टे की बिजली सप्लाई देकर, दोनों क्षेत्रों में केवल संतुष्टि का माहौल बनाया है,
परन्तु इसमें अभी तक सुधार या ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया।
किसान धर्मेंद्र कुमार,रवि सिंह खुटमिली, मेहरबान,भोला कुशवाहा , गोविन्द नारायण, सागर अवस्थी आदि का कहना हैं, धान और जौ के खेतों में पलेवा सींच, वहीं सूखते मटर मसूर के पौधों में स्प्रिंकलर सींच की सघन आवश्यकता है जो बिजली कटौती के चलते पूर्ण होना असम्भव है , क्षेत्रीय किसानों के लिए तो यह वर्ष श्रापित सा प्रतीत होता है कभी खाद तो कभी बिजली का संकट
किसान बबलू यादव उदनपुर,राजा शुक्ला खुटमिली ने बीती परेशानियों के चलते कहा कि जब तक पावर हाउस के ट्रांसफार्मर और मशीनों में क्षमता वृद्धि नहीं की जाती किसानों के लिए बिजली कटौती की समस्याओं का सामना बीतें वर्षों की भांति आगे भी करना पड़ेगा,
शासन कनेक्सन तो बढ़ाती जा रही है पर मशीनों में क्षमता वृद्धि नहीं कर पा रही
इस दौरान विधुत अभर अभियंता देवेंद्र बाजपेई ने जल्द ही ट्रांसफार्मर सही कराने का आश्वासन दिया
What's Your Reaction?
![like](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://aajtakmedia.net/assets/img/reactions/wow.png)