नम आंखों से सुपुर्दे खाख किये गये ताजिये
अमित गुप्ता
कदौरा जालौन
कदौरा/जालौन मोहर्रम की दस तारीख के दिन इमामे हुसैन की दीन के लिये शहादत को याद करते हुये कस्बे व क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ताजियों का जुलूस निकाला गया,जो अपने स्थान से उठ कर कर्बला में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ सुपुर्दे खाख किये गए
जुलूस के दौरान अखाड़ो के अदभुत दृश्य के साथ कलाकारों ने करतब दिखाये जिसमे ढाल सवारी,छड़े,भी शामिल रही इस दौरान सौकड़ों की संख्या में अक़ीक़दमंद मौजूद रहे
इस दौरान तजियेदार,अब्दुल हमीद,मुन्ना बाबा,सद्दू टेलर्स,आदि ने जानकारी देते हुये बताया कि हम सभी तजियेदार पिछले 37 बर्ष से लगातार ताजिया बना रहे है,जो इमामे हुसैन की याद में ताजिया उठाते है और फातिया खानी कर देश के लिये अमन चैन की दुआएं मांगते है और मुस्लिम रीति रिवाज के साथ कर्बला में सुपुर्दे खाख किये जाते है
फ़ोटो परिचय
सीन,1,2,कर्बला जाते ताजिया,व मौजूद लोग
What's Your Reaction?