एंटी रोमियो पुलिस बल द्वारा जनता इंटर कॉलेज एट मे महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक

Jul 25, 2023 - 17:09
 0  33
एंटी रोमियो पुलिस बल द्वारा जनता इंटर कॉलेज एट मे महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक

 व्यूरो के के श्रीवास्तव जालौन

 उरई जालौन  माननीय पुलिस अधीक्षक डॉ इराज राजा जालौन के निर्देशन मे महिला सशक्तिकरण एवं अपराधियों के प्रति कठोर अभियान के अंतर्गत आज थाना एट मैं थाना अध्यक्ष कृष्णपाल सरोज के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के कस्बा में पढ़ने वाले जनता इंटर कॉलेज एट मे महिला बीट आरक्षी दल द्वारा बालिकाओं को सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने के उद्देश्य से थाना कोतवाली स्तर पर गठित एंटी रोमियो टीम के द्वारा अपने थाना एट क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले जनता इंटर कॉलेज एट व भीड़भाड़ वाले स्थानों मंदिरों एवं कोच वस स्टैंड एवं कोटरा मोड़ पर मनचलों सोहेदो द्वारा छेड़छाड़ व महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने को दृष्टिगत रखते हुए समस्त निगरानी करते हुए व्यापक अभियान चलाया गया साथ ही महिला अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु थाना एट पुलिस एंटी रोमियो के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित परवेस की अनुभूति एवं जन जागरूकता व आत्मरक्षा की कला पैदा करने के लिए जागरूक किया गया और महिला सुरक्षा दल एट पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर 1090 एवं 1076 व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 व यूपी 112 आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा किसी भी अप्रिय घटना के बारे में संदेह होने पर उक्त नंबर या तत्काल थाना पुलिस को सूचित करने के बारे में जागरूक किया गया और महिला सुरक्षा संबंधी अधिकारों एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ट्विटर फेसबुक इंस्टाग्राम आदि का संभलकर उपयोग करने की जानकारियां देकर जागरूक किया एवं महिला सुरक्षा दल एट द्वारा सर्वजनिक स्थानों के आस-पास बेवजह घूम रहे युवकों से पूछताछ कर चेतावनी दी गई तथा नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई इस मौके पर मिशन शक्ति दीदी अभियान के तहत महिला बीट आरक्षी बंदना यादव एवं दीपेश कुमार थाना एट एवं जनता इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य दिनेश कुमार निरंजन संजीव कुमार त्यागी रविकांत अखिलेश गुप्ता मेघा पटेल मोहन सिंह धनाराम वर्मा चंद्रशेखर संजय वर्मा अरविंद निरंजन सुनील राजपूत ऋषभ सिंह हरिशंकर शशिकांत सत्येंद्र सिंह विनीता यादव आदि समस्त शिक्षक उपस्थित रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow