सेक्टर मजिस्ट्रेट ने महाविद्यालय की परीक्षाओं का निरीक्षण किया, आठ ने परीक्षा छोड़ी

Jan 16, 2025 - 18:52
 0  56
सेक्टर मजिस्ट्रेट ने महाविद्यालय की परीक्षाओं का निरीक्षण किया, आठ ने परीक्षा छोड़ी

अमित गुप्ता 

कालपी (जालौन)  बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय स्तरीय सेमेस्टर परीक्षाये कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्राचार्य डॉ सुधा गुप्ता की देखरेख में कालपी कालेज कालपी परीक्षा केंद्र में 3 पालियों में आयोजित की जा रही है। गुरुवार को नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार दीक्षित ने परीक्षाओं का निरीक्षण किया। गुरुवार को 08परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुये।

 उल्लेखनीय हो कि विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 31 दिसम्बर से शुरू हुई है। जो 19 फरवरी तक तीन पारियों में संचालित की जा रही है। गुरुवार 16 जनवरी को तीसरी पाली मे पंजीकृत विधार्थियों में बीएससी एग्रीकल्चर ऑनर्स एवं बीए सेमेस्टर अंग्रेजी तथा एम ए संस्कृत व अंग्रेजी की परीक्षा में 11 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। जबकि सख्ती की वजह से 8 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। सेक्टर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार दीक्षित ने परीक्षा कक्षो का औचक निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सभी परीक्षा कक्षो में परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही है। नकल विहीन परिक्षाओं को निपटाने के लिए मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ. डीपी सिंह, डॉ. सोमचंद चौहान, डाक्टर मधु प्रभा त्रिपाठी को उडाका दल गठित किया गया है।कक्ष निरीक्षकों की मौजूदगी में चाक चौबंद व्यवस्था से संपन्न कराई जा रही हैं। प्राचार्य ने बताया कि विधार्थियों को संघन चेकिंग तथा निगरानी के बाद केंद्र में प्रवेश दिया जाता है। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए आंतरिक उड़ाका दल भी सक्रिय रहा‌

फोटो - परीक्षा कक्ष में सेक्टर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार दीक्षित

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow