21वर्ष पहले पुलिस बर्बरता में हुए शहीदों को याद कर रोपित किये गए पौधे

Feb 1, 2025 - 17:57
 0  118
21वर्ष पहले पुलिस बर्बरता में हुए शहीदों को याद कर रोपित किये गए पौधे

कोंच (जालौन) पुलिस अभी भी कहीं न कहीं बर्बर मानसिकता से उबर नहीं पाई है जिसके चलते कहीं न कहीं ऐसा कोई कारनामा हो ही जाता है जब खाकी दागदार हो उठती है नगर का बहुचर्चित कोतवाली कांड भी ऐसा ही एक घटिया कारनामा था जिसकी वजह से खाकी पर तीन लोगों की बेरहमी से हत्या करने का दाग लगा था 

कोतवाली कांड की 21 वीं बरसी है जब 1 फरवरी 2004 को कोतवाली के तत्कालीन कोतवाल देवदत्त सिंह राठौर ने तीन निर्दोषों को केवल इसलिए मौत के घाट उतार दिया था कि उन्होंने कोतवाल की निरंकुशता और मनमानी और निर्दोषों को रात भर लॉकअप में बंद रखने पर सवाल खड़े किए थे उक्त कांड के दोषियों को हालांकि अदालत ने सजा दे दी है जिससे घटना में मारे गए लोगों के परिजनों में थोड़ा संतोष जरूर है लेकिन जो लोग गए हैं उनकी कमी तो उन्हें जीवन भर खलती ही रहेगी 21 साल का लंबा समयांतराल गुजर जाने के बाद भी यहां के लोगों के जेहन में 1 फरवरी 2004 की सुबह घटी उक्त घटना आज भी कौंध जाती है जब रोडवेज कर्मचारी संघ के मंडलीय पदाधिकारी महेंद्रसिंह निरंजन, सपा के वरिष्ठ नेता मथुरा प्रसाद महाविद्यालय प्रबंध समिति के तत्कालीन मंत्री सुरेंद्रसिंह निरंजन और उनके मित्र दयाशंकर झा को कोतवाली के अंदर तत्कालीन कोतवाल देवदत्त सिंह राठौर ने गोलियों से छलनी करके बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था उस दिन घटे इतने बड़े कांड की गूंज पूरे देश में सुनी गई थी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह कोतवाल अरुण कुमार राय सन्तोष तिवारी मयंक मोहन गुप्ता बब्बू राजा नरी हरिश्चंद्र तिवारी अंजनी श्रीबास्तव ई राजीब रेजा आदि ने अपने अपने विचार रखते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम में दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी और ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो यह ईश्वर से कामना की गई इसके उपरांत शहीदों की याद में उपस्थित लोगों ने पौधा रोपित किये इस मौके पर उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह कोतवाल अरुण राय,डॉ दिनेश उदैनिया इंजीनियर राजीव रेजा संतोष तिवारी मयंक मोहन गुप्ता राघवेंद्र तिवारी कृष्ण कुमार झा सौरभ पुरवार अरुण प्रोफेसर हरिश्चंद्र तिवारी प्रोफेसर डॉ विजय विक्रम सिंह ,भा वि परिषद अध्यक्ष बब्बू राजा नरी, अधिवक्ता मनोज दूरबार राहुल तलवाड़ जग्गू यागिक विकास पटेल पड़री प्रोफेसर भूपेंद्र त्रिपाठी महेंद्र नाथ मिश्रा लवकेश निखिल गिरवासिया अतुल अग्रवाल मृदुल दांतरे अमन सक्सेना सहित इमाम लोग मौजूद रहे उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ मृदुल दांतरे ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow