पुलिस ने हत्या में वांछित तीन अभियुक्तयों को किया गिरफतार
जिला संवाददाता
अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन जनपद जालौन एसपी डा दुर्गेश कुमार जालौन कुशल निर्देशन में जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु चलाये जा रहें धड़पकड़ में अपराध नियंत्रण रोकथाम जैसे वांछित अपराधी, वाहन चेकिंग, चोरी, लूट पाठ,लूटेरे, वाहन चोर, संदिग्ध व्यक्ति एवं पतारसी सुरागरसी के दौरान थाना कोतवाली कालपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर महेवा तिराहे से मुकदमा उपरोक्त में वांछित तीन अभियुक्त को 1-उमाकांत निषाद पुत्र मोहरसिंह 2- देशराज निषाद पुत्र मोहरसिंह एवं हरीगंज तिराहे के पास राकेश निषाद पुत्र पुत्र मोहरसिंह समस्त निवासी गण ग्राम शेखपुर गुढा थाना कालपी जनपद जालौन को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है।
पूछताछ में मुख्य आरोपी उमाकांत ने बताया कि में मृतक की दुकान पर सामान लेने गया था। तो बृजभान ने उधार सामान देने से मना कर दिया। में काफी शराब के नशे में था।तथा आवेश में आकर गाली गलौज करने लगा तभी मेरे पक्ष के देशराज व राकेश भी मौके पर आ गये थे।इसी बाद विवाद में हम लोगों ने पास में पड़ें पत्थर को बृजभान को फेंक कर मार दिया। पत्थर लगने के कारण बृजभान उपरोक्त की मृत्यु हो गयी।
What's Your Reaction?