माँ सिंह वाहिनी मल्टी स्पेशलिटी पॉली क्लीनिक का हुआ शुभारम्भ

Feb 6, 2025 - 17:19
 0  125
माँ सिंह वाहिनी मल्टी स्पेशलिटी पॉली क्लीनिक का हुआ शुभारम्भ

कोंच (जालौन) नगर में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए माँ सिंह वाहिनी मल्टी स्पेशलिटी पॉली क्लीनिक ने दिन गुरुवार को नगाइच नाग मलंगा पुल के पास मुंसिफी के बगल में शुभारम्भ करते हुए मैनेजिंग डायरेक्टर बरूण पाठक ने प्रेस से रूबरू होते हुए बताया कि नगर को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं एक छत के नीचे प्रदान करने के लिए पॉली क्लीनिक का शुभारंभ किया गया है जिसमें डॉ कुशाग्र साहू डॉ अर्पित दुबे भावना दुबे और डॉ राजीव शर्मा द्वारा मरीजों को स्किन रक्तचाप मधुमेह अर्श भगन्दर गैस मानसिक तनाव वाल रोग स्त्री सम्बंधित समस्त रोग एलर्जी बालों।का झड़ना दांत की हर समस्या आदि का उपचार किया जाएगा जिसके लिए आधुनिक मशीनों को भी लगाया गया है जिसमें डॉ अर्पित दुबे व डॉ भावना दुवे नियमित बैठकर अपनी सेवाएं देंगे वहीं डॉ कुशाग्र साहू व डॉ राजीब शर्मा अपने टर्न के अनुसार अपनी सेवाएं देंगे इस दौरान श्री श्री 1008 मंडलेश्वर गोपाल जी महाराज राम कुमार विरथरे राम भूषण उदैनिया सूरज प्रताप सिंह सिद्धान्त गोस्वामी आयुष पाठक आनंद पांचाल पारस मणि अग्रवाल प्रियांशु दुवेदी कुनाल दुवेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow