महादेव की बारात में उमड़ा जन सैलाब

Feb 27, 2025 - 09:00
 0  107
महादेव की बारात में उमड़ा जन सैलाब

एट जालौन जनपद जालौन के कस्बा कोटरा में बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली भोले शंकर की बारात कोटरा के केवट समाज के लोगो ने मिलजुलकर बड़ी ही श्रद्धा भाव से बारात को निकाला भोले शंकर की बारात के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु ने सहभागिता की भोले शंकर की बारात पूरे नगर में भ्रमण करती हुई बारात निकली गई इस शिवरात्रि महोत्सव पावन पर्व कई महिला पुरुष भोले शंकर के गाने की धुन पर नाचते हुए जाते दिखाई दिए जुलूस में घोड़ा ढोल नगाड़े बैंड बाजे के साथ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व नगर अध्यक्ष मूलचंद बुधौलिया के मकान पर पहुंची और वहीं पर बारात के जुलूस का समापन किया जाता है फिर पूरे रीत रिवाज के साथ श्री भोले शंकर पार्वती जी विवाह की रस्में की जाती है भोले शंकर की शादी हर वर्ष बड़े ही धूमधाम के साथ कोटरा में की जाती है जिसमें सम्मानित नागरिक नगर की जनता भारी संख्या में मौजूद रहती है वहीं पर कोटरा थाना प्रभारी विमलेश कुमार सिंह सुरक्षा शांति व्यवस्था में भारी पुलिस बल के साथ जुलूस के साथ मौजूद रहे कोटरा नगर पंचायत अध्यक्ष सिया शरण व्यास एवं समस्त सभासद गण जुलूस में मौजूद रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow