महादेव की बारात में उमड़ा जन सैलाब

एट जालौन जनपद जालौन के कस्बा कोटरा में बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली भोले शंकर की बारात कोटरा के केवट समाज के लोगो ने मिलजुलकर बड़ी ही श्रद्धा भाव से बारात को निकाला भोले शंकर की बारात के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु ने सहभागिता की भोले शंकर की बारात पूरे नगर में भ्रमण करती हुई बारात निकली गई इस शिवरात्रि महोत्सव पावन पर्व कई महिला पुरुष भोले शंकर के गाने की धुन पर नाचते हुए जाते दिखाई दिए जुलूस में घोड़ा ढोल नगाड़े बैंड बाजे के साथ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्व नगर अध्यक्ष मूलचंद बुधौलिया के मकान पर पहुंची और वहीं पर बारात के जुलूस का समापन किया जाता है फिर पूरे रीत रिवाज के साथ श्री भोले शंकर पार्वती जी विवाह की रस्में की जाती है भोले शंकर की शादी हर वर्ष बड़े ही धूमधाम के साथ कोटरा में की जाती है जिसमें सम्मानित नागरिक नगर की जनता भारी संख्या में मौजूद रहती है वहीं पर कोटरा थाना प्रभारी विमलेश कुमार सिंह सुरक्षा शांति व्यवस्था में भारी पुलिस बल के साथ जुलूस के साथ मौजूद रहे कोटरा नगर पंचायत अध्यक्ष सिया शरण व्यास एवं समस्त सभासद गण जुलूस में मौजूद रहे
What's Your Reaction?






