दस्यु सुंदरी कुसुमा का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार

Mar 4, 2025 - 06:58
 0  401
दस्यु सुंदरी कुसुमा का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार

व्यूरो प्रमुख के के श्रीवास्तव जालौन 

उरई, जालौन। जनपद के थाना कुठौंद के ग्राम कुरौली की कुख्यात दस्यू सुंदरी कुसमा नाइन का अंतिम संस्कार पति केदार ने अपने गांव में कुरौली में किया ।

 जनपद जालौन के सिरसा कलार थाना अंतर्गत ग्राम टिकरी मुस्तकिल निवासी दस्यु सुंदरी का विवाह पिता डरू व परिजनों ने कुठौंद थाना क्षेत्र के कुरौली गांव निवासी केदार के साथ कर दिया था । लेकिन कुसमा गांव के ही माधव से प्यार करती थी। माधव से प्यार की कहानी उसने अपने पति केदार को भी बताई। एक दिन विक्रम मल्लाह गैंग के साथ माधव आया और रात में कुसमा को जबरन उठाकर ले गया। केदार ने कई बार कुसमा से संपर्क करना चाहा,लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद करीब बीस वर्ष बाद कुसमा केदार से मिली और उससे दूसरी शादी करने की सलाह दी। कुसमा ने ही प्रयास करके कुंती नामक लड़की से केदार की दूसरी शादी करा दी थी और वह बीहड़ के क्षेत्र में स्वतंत्र होकर अपना साम्राज्य चलाने लगी। केदार को कुंती से तीन लड़के शैलेंद्र, रविंद्र व लाली हुए। वर्ष 2004 में जब कुसमा ने फक्कड़ बाबा के साथ पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया, तब से केदार व उनके परिजन जेल में कुसमा से मिलने जाते रहे ।करीब 15 दिन पहले बड़े बेटे शैलेन्द्र को जानकारी मिली कि कुसमा की तबीयत ज्यादा खराब है यह जानकर शैलेंद्र लखनऊ चला गया और वहां वर्तमान में भी वही था । शनिवार की रात्रि में कुसमा ने अंतिम सांस ली रविवार की रात्रि में उनका शव पैतृक गांव कुरौली पहुंच गया । कुसमा का शव कुरौली गांव पहुंचते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई । ऐतिहातन गांव में भारी पुलिस बल भी तैनात हो गया । लोगों ने बताया कुसुमा 47 साल पहले शादी के जोड़े में व्याह कर आई थी और आज कफ़न में लौटी है। कुसमा के पति केदार ने अपने खेत पर अंतिम संस्कार किया गया । इस अवसर पर केदार एवं उसके तीनों पुत्र तथा गांव के लोगों के चेहरे पर दुःख की स्पष्ट झलक देखी जा सकती थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow