महबूबा की सगाई से आहत होकर महबूब ने अपनी गर्दन काटी

Apr 25, 2025 - 06:19
 0  92
महबूबा की सगाई से आहत होकर महबूब ने अपनी गर्दन काटी

जालौन गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर हजारों किलोमीटर से चलकर प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी पर युवती की परिजनों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसे पुलिस द्वारा गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।

गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम अजीतापुर निवासी मंजूर खां के पुत्र 23 वर्षीय दस्तवीर नट का ग्राम रसूलपुर निवासी इकबाल खां की पुत्री 20 वर्षीय चांदनी से कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दस्तवीर के पिता मंजूर खान की दिमागी हालत ठीक न होने की वजह से मुंबई में रहकर परिवार का भरण-पोषण करता था। चार दिन पहले घर लौटकर आया था। गुरुवार की सुबह दस्तवीर युवती से मिलने के लिए रसूलपुर गया था तभी किसी बात को लेकर युवती व उसके बीच कहासुनी हो गई। इसी बीच युवक ने गले में चाकू मार लिया जिससे वह लहूलुहान हो गया। इसके बाद युवती के घर वालों ने युवक के स्वजन व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा। पुलिस ने युवती के घर से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। हालांकि युवती ने बताया कि उसकी शादी तय हो गई थी। इस कारण उससे वह नाराज हो रहा था इसी बात को लेकर उसने गर्दन में चाकू मार लिया जिससे वह घायल हो गया। वही ग्रामीणों के अनुसार दोनों लोगों में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते युवक सीधा मुंबई से चलकर रसूलपुर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। जिसे देखकर आग बबूला हुए युवती के परजनों ने उसे पर जानलेवा हमला कर दिया। मामले में गोहन थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार का कहना है कि एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। युवती ने बयान में बताया कि युवक ने खुद चाकू मारी है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow