3 ग्रामों में लगी आग को 2 जगह बुझाया गया

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन गर्मी का मौसम की वजह से आग लगने की घटनाओं में कमी नहीं हो पा रही है। शुक्रवार को कालपी तहसील के अलग-अलग 3 स्थानों में आग लगने की घटना हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कंदौरा ब्लांक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मवई अहीर में खेतों की कटी फसल में आग लग गई।सूचना पाकर अग्निशमन केंद्र कालपी के प्रभारी विनोद कुमार नायक के नेतृत्व में दमकल वाहन लेकर पहुंचे कर्मचारियों ने आग बुझाने में कामयाबी हासिल कर ली। निकटवर्ती ग्राम छौंक में उमाशंकर के नलकूप के पास आग लगने से खेतों रखे सिंचाई के पाइप जल गये। तथा भूसा भी जल गया। पिपराया में कल लगी आग शुक्रवार को फिर दहक उठी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन केंद्र कालपी के कर्मचारी दमकल वाहन लेकर मौके पर पहुंच गए तथा आग को बुझाने में जुट गए। वहीं उरई यूनिट की दमकल वाहन के साथ कर्मचारी पिपरांयां में मौके पर पहुंचे। इसी दौरान कालपी यूनिट के दमकल वाहन का टायर फट गया जिसे कालपी ला करके टायर को बदलने की कार्यवाई शुरू कर दी गई। उरई यूनिट के कर्मचारी अपने दमकल वाहन के साथ आग को काबू करने में शाम तक जुटे रहे।
आग बुझाने में रवि प्रकाश, मानवेंद्र सिंह, गोविंद कुमार, राजेश मिश्रा शिवकुमार मिश्र आदि फायरमैन शामिल रहे। अग्निशमन केंद्र कालपी की प्रभारी विनोद नायक ने बताया कि कल बृहस्पतिवार को उसर गांव समेत चार अलग-अलग ग्रामों में आग लगने की घटनाएं हुई थी।
फोटो - आग को बुझाने में जुटे कर्मचारी
What's Your Reaction?






