नवागन्तुक सी ओ परमेश्वर प्रसाद ने सम्भाला कार्यभार

कोंच (जालौन) पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ देवेंद्र पचौरी का स्थानांतरण हो जाने के कारण रिक्त पद पर पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने परमेश्वर प्रसाद को सर्किल कोंच का प्रभार सौंप दिया जिस पर नवागन्तुक पुलिस क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद ने पदभार संभालते हुए प्रेस से एक छोटी सी मुलाकात में बताया कि मैं जनपद देवरिया का मूल निवासी हूँ और 2022 बैच का अधिकारी हूँ मैं जनपद में प्रशिक्षु के रूप में रहा और प्रशिक्षण उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा मुझे सर्किल कोंच का प्रभार दिया गया उन्होंने प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन को सहयोग करने वाले अच्छे औऱ सच्चे लोगों का पूरी तरह सम्मान करते हैं लेकिन असामाजिक आपराधिक तत्वों के लिए उनके दिल में कोई जगह नहीं है अगर कोई व्यक्ति क्षेत्र की शांति व्यबस्था के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास करेगा या गलत कार्यों में लिप्त पाया जाएगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि गौकशी सट्टा अवैध शराब स्मेक आदि नशे का कारोबार करने वाले देश और समाज के दुश्मनों को जेल की हवा खिलाई जाएगी उन्होंने कहा कि गणमान्य लोग जागरूक रहें और क्षेत्र में होने वाले किसी भी अपराध के संबंध में गुप्त रूप से उन्हें सूचना दें। तत्काल कार्यवाही कराई जाएगी।
What's Your Reaction?






