गौशाला के चारे के पैसे को लेकर आपस में भिड़े प्रधान एवं सचिव

रामपुरा (जालौन)। ग्राम पंचायत मानपुरा की गौशाला में अनियमितता को लेकर शुक्रवार को वायरल हुए वीडियो और ऑडियो ने प्रशासन को हिलाकर रख दिया। शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) राजेश कुमार श्रीवास खुद रामपुरा विकास खंड कार्यालय पहुंचे और मामले की गहन जांच की।
वायरल वीडियो में ग्राम पंचायत मानपुरा के सचिव केशवकांत त्रिपाठी और ग्राम प्रधान इंद्रजीत सिंह के बीच गौशाला के लेनदेन, खासकर चेक के भुगतान को लेकर तीखी बहस सामने आई थी। वीडियो में सामने आए आरोपों को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ ने दोनों संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की और पूरे मामले की पड़ताल की।
सीडीओ ने कहा कि गौशालाओं में मूक पशुओं के राशन और पानी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विकास खंड अधिकारी प्रशांत यादव को निर्देश दिए कि सभी पंचायतों में गौवंशों के लिए टीनशेड, चारा और पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए गांवों में पेयजल व्यवस्था मजबूत बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए। सीडीओ ने विकास खंड कार्यालय के सभी पटल पर पहुंचकर कार्यों की समीक्षा की और कर्मचारियों को समयबद्ध ढंग से कार्य निपटाने के निर्देश दिए।
उन्होंने दो टूक कहा कि "किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"
निरीक्षण के दौरान एडीओ पंचायत भारत सिंह, एपीओ अतिरंजन कटियार, कर्मचारी जितेंद्र, अनिल बाबू समेत संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






