फोटो खींचने के चक्कर में पिट कर लौटी बारात, जमकर चले लात जूते

डकोर,जालौन । डकोर थाना क्षेत्र के ग्राम गोरन में शुक्रवार रात शादी समारोह के दौरान उस समय अफरातफरी मच गई जब फोटो खींचने को लेकर वर-वधु पक्ष आमने-सामने आ गए। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चलने लगे। इस बवाल में वर पक्ष की छह वर्षीय बच्ची निशा भारती गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार, लाखन अहिरवार की पुत्री खुशबू की शादी में बरात दिरावटी से आई थी। जैसे ही जयमाला कार्यक्रम संपन्न हुआ, उसी दौरान फोटो खींचने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में बदल गया और मौके पर ईंट-पत्थर चलने लगे। इसी दौरान छह वर्षीय निशा भारती को गंभीर चोट लग गई।
सूचना पर डकोर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। घायल बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। उधर, वर पक्ष की ओर से राघवेंद्र ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके आधार पर वधु पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में डकोर थाना प्रभारी शशिकांत चौहान ने बताया कि अब तक एक ही पक्ष की तहरीर प्राप्त हुई है। उसी के आधार पर विधिक कार्रवाई की गई है।
What's Your Reaction?






