नया बिधुत पोल लगने से धर्मिक कार्यों में होगी परेशानी

May 14, 2025 - 20:44
 0  130
नया बिधुत पोल लगने से धर्मिक कार्यों में होगी परेशानी

कोंच (जालौन) बिधुत बिभाग द्वारा मुख्य मार्ग चन्दकुआँ चौराहे से बिधुत लाइन बदलने का कार्य किया जा रहा है और जहां जहां बिधुत पोल की आवश्यकता है वहां बिधुत पोल।लगाए जा रहे हैं इसी कार्य के दौरान चन्दकुआँ स्थित बने चौक के पास एक नया बिधुत पोल लगा दिया गया है जिस पर नव दुर्गा पंडाल व ताजिया के समय काफी परेशानी होगी और कोई हादसा भी घटित हो सकता है इस बिधुत पोल से हिन्दू/मुस्लिम समुदायों के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है 

         उक्त के सम्बंध में दिन बुधवार को नव रात्रि जागरण समिति चन्दकुआँ के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को पत्र देते हुए उक्त बिधुत पोल को पंडाल की ऊंचाई के हिसाब से एवं ताजिया चौक से थोड़ी दूरी बनाकर लगबाये जाने की मांग की है इस दौरान अमित मोदी अमन अग्रवाल अबिरल अग्रवाल अंशुल अग्रवाल नूरहसन राजू निखिल आशीष देवू सोनकिया आमिर खान गुलाम मुहम्मद आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow