ट्रेक्टर चालक के खिलाफ पुलिस ने लिखा मुकद्दमा

कोंच(जालौन) कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरोदा खुर्द निवासी शैलेन्द्र सिंह पुत्र स्व मनोज कुमार कुशवाहा ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 14 जून 2024 समय करीब 7.30 बजे शाम ग्राम पड़री में लगी चक्की के पास की है जब मेरे पिता मनोज कुमार कुशवाहा पुत्र भगवादीन अपनी मोटर साइकिल से कोंच से अपने ग्राम बरोदा खुर्द जा रहे थे और जैसे ही वह ग्राम पड़री स्थित आटा चक्की के आगे पहुंचे तो सामने से जगदीश पटेल पुत्र गनेश प्रसाद निवासी ग्राम पड़री के ट्रेक्टर मैसी 241रंग लाल के चालक ने लापरवाही व तेज गति से रोंग साइड ट्रेक्टर चलाकर मेरे पिता को सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनके सिर में गम्भीर चोटें आ गयी और मोटर साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच लाते समय उनकी रास्ते मे मौत हो गयी शैलेन्द्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मुकद्दमा संख्या 136/24 धारा 279/304ए/427 आई पी सी में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?






