एसडीओ ने विधुत सबस्टेशन पर चलाया वृक्षारोपण अभियान

अमित गुप्ता
कालपी जालौन
कालपी/जालौन वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विधुत सबस्टेशन कालपी में विभागीय कर्मचारियों के साथ उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने वृक्षारोपण करके राष्ट्र को हरा-भरा बनाए रखने का संदेश दिया है।
गुरुवार को कालपी नगर मे स्थित बिजली घर के परिसर में उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र सिंह, अवर अभियंता जितेंद्र कुमार नियामतपुर के अवर अभियंता नवीन सचान भूपेन्द्र सिंह अभिषेक कुमार आदि कर्मचारियों ने शोभादार तथा छायादार वृक्ष लगाकर रोपण किया। उप खंड अधिकारी ने आवाहन किया की नगर के समस्त उद्यमी वृक्षारोपण करके पर्यावरण को अच्छा बनाने के कार्य में देश का सहयोग करेंगे।
उन्होंने कहा कि हरे-भरे वृक्ष हमारा जीवन है अगर पेड़ नहीं है तो हमारा जीवन भी नहीं हो सकता। घनाराम , बिमल कुमार,रिंकू पोरवाल, मनोज कुमार, दिलीप कुमार, अंजय निगम आदि सभी लोगों ने धरती को हरा भरा करने का संकल्प लिया।
फोटो - वृक्षारोपण करते एसडीओ
What's Your Reaction?






