चार पहिया बाहन सवारों ने स्कूटी में टक्कर मार कर बैग छीनने की कोशिश की

कोंच (जालौन) कोतवाली के मुहल्ला पटेल नगर निवासी राहुल गुप्ता पुत्र संजीब कुमार गुप्ता ने कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मैं अपने प्रतिष्ठान गुरुदेव ऑटो मोबाइल्स शोरूम को बढ़ाकर दिन भर की रोकड़ बैग में लेकर अपने घर जा रहा था तभी रास्ते मे मेरी स्कूटी में चार पहिया बाहन ट्राइबर जी जे 06 पी डी 9856 में सवार चार अज्ञात लोगों ने मेरी स्कूटी में टक्कर मार कर मुझे गिरा दिया और उतरकर कट्टा लगाकर मेरा बैग छीनने की कोशिश की परन्तु मैं किसी तरह अपनी जान बचाकर मैं बैग के एक पतली सी गली में घुसकर अंधेरे छिप गया जिससे मेरी जान व माल बच सका राहुल गुप्ता ने पुलिस से उक्त अज्ञात लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है पुलिस मामले का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
What's Your Reaction?






