सड़क जाम करने तथा पुतला फूंकने पर 20 से अधिक सपाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

Aug 12, 2025 - 18:39
 0  184
सड़क जाम करने तथा पुतला फूंकने पर 20 से अधिक सपाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

कालपी (जालौन) चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तथा सड़क बाधित करना समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भारी पड़ गया। टरननगंज चौकी इंचार्ज ने सपा नगर अध्यक्ष सहित 20 से अधिक सपाइयों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा कराया गया है। 

टरननगंज चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक 11-8-2025 की शाम लगभग 4 बजे टरननगंज तिराहे पर सपा नगर अध्यक्ष अजीत यादव, अमर सिंह चंदेल, दानिश, अखिलेश यादव, कपिल शुक्ला, ओवैस पठान, आसिफ अख्तर व उनके साथ लगभग 10-15 सपाइयों ने अपने हाथों में वोटो की चोरी बंद करने की तख्तियां लिए हुए सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए विधि विरुद्ध एकत्रित होकर सार्वजनिक सड़क पर धरने पर बैठकर तथा आम जनमानस का रास्ता बाधित कर दिया। इस दौरान होमगार्ड जवान निराला तथा ज्ञान सिंह मौके पर पहुंच गए, सभी आरोपियों ने सरकार के विरुद्ध नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया तथा चुनाव आयोग का पुतला फूंका, आरोपियों को जब रोका गया तो वह नहीं माने। वादी उपनिरीक्षक के मुताबिक आरोपियों की फोटो तथा वीडियो कराई गई व सभी लोग मौके से चले गए। उपनिरीक्षक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विवेचना उपनिरीक्षक विशाल भड़ाना को सौंपी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow