कर्बला के शहीदों की याद में नेक अमल करके गरीब मज़लूमों की करें मदद- हाफिज इरशाद
अमित गुप्ता
संवाददाता
कालपी/जालौन सरजमीने कालपी के प्रसिद्ध दारुल उलूम गौसिया मजीदिया मदरसा के नाज़िमें आला(प्रबन्धक) अल्हाज हाफिज इरशाद अशरफी ने बताया कि इस्लामी साल का ये पहला महीना है जिसे मुहर्रम उल हराम के नाम से जाना जाता है और हमारा इस्लामी साल शुरु भी कुर्बानी से होता है और खत्म भी कुर्बानी पर होता है यानी साल का पहला महीना 10 मोहर्रम शरीफ को मैदाने कर्बला में इस्लाम के शहीदों ने अपनी कुर्बानी पेश की और साल के आखिरी महीने बकरीद में भी 10 तारीख को कुर्बानी पेश की गई।
हाफिज इरशाद ने बताया कि अल्लाह का बड़ा एहसान करम है कि उसने हम लोगों को मोहर्रम जैसा अजीम(महान) महीना अता फरमाया हजरत इमाम हुसैन ने अपने नाना मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के दीन को बचाने की खातिर अपने साथ सब घर वालों को व साथियों को दीने मुहम्मदी की राह में मैदाने कर्बला में अपनी जानों को कुर्बान कर दिया और उन्होंने ये पैगाम दे दिया कि कभी भी बातिल(जुल्म करने वाले)के आगे झुकना नहीं हक की राह में लड़ते रहना चाहिए।
दारुल उलूम के प्रिंसिपल मुफ़्ती तारिक बरकाती ने कहा कि कर्बला वालों की शहादत को हम लोगों को चाहिए कि ऐसे मनाए जो इस्लाम व शरीयत के खिलाफ ना होने पाए।चांद की 9 व 10 मोहर्रम की तारीख को रोजा रखो और 10 मोहर्रम को नमाज़ आशूरा पढ़ो जो सूरज निकलने के बाद से सूरज के डूबने तक किसी भी वक्त पढ़ सकते हैं।
तकिया मस्जिद के इमाम हाजी मुजीब अल्लामा ने कहा कि इमाम हुसैन की याद में खूब फातिहा करें और लोगों को लंगरे हुसैनी खिलाए तमाम फ़ुज़ूल कामों से परहेज़ करें वो काम करना चाहिए जिससे इस्लाम की शान और अजमत बुलंद नजर आए।
फोटो- मोहर्रम पर्व की जानकारी देते इस्लामिक धर्म गुरु
What's Your Reaction?