सात लाख बीस हजार में नीलाम हुई मंडी परिसर में दुकान

कोंच (जालौन) कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में स्थित दुकान संख्या ई 07 की नीलामी मेसर्स जय श्री बालाजी ट्रेडर्स उन्नति ट्रेडर्स माँ सिंह वाहिनी ट्रेडर्स पीताम्बरा ट्रेडर्स अजय ट्रेडिंग कम्पनी जीतेन्द्र कुमार गीतेश कुमार के प्रोप्राइटरों ने दिन शुक्रवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह मंडी सभापति एवं मंडी सचिव के समक्ष तीन लाख 50 हजार से शुरुआत करते हुए जय श्री बालाजी ट्रेडर्स के प्रोप्राइटर राज कुमार पुत्र राम लखन ने सबसे अधिक बोली 7 लाख 20 हजार रुपये की लगाई जो सबसे अधिक होने के कारण दुकान ई 07 को राज कुमार के नाम कर दी गयी।
What's Your Reaction?






