विसर्जन से पूर्व देवी प्रतिमाओं के सामने गूंजे मंत्र, भक्तों ने मां का आशीर्वाद लिया

कोंच (जालौन) नवरात्रि के नौ दिन पूजन-अर्चन व्रत और भक्ति भाव से बीतने के बाद देवी प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारियां शुरू हो गई हैं नगर के प्रमुख देवी पंडालों चन्दकुआ नई बस्ती मार्कण्डेश्वर गांधी नगर गोखले नगर सुभाष नगर मालवीय नगर आदि में भक्तगण नम आंखों से मां दुर्गा को विदा करने की परंपरा निभा रहे हैं विसर्जन से पूर्व भक्त हवन-पूजन कर मां का आशीर्वाद लेते हैं ताकि घर-परिवार और नगर में सुख-समृद्धि बनी रहे।
दिन बुधवार को सुबह से ही देवी पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी दुर्गा सप्तशती के पाठ और मंत्रोच्चार के बीच हवन कुंड में आहुति दी गई इस दौरान वातावरण ‘जय माता दी’ के जयकारों से गूंज उठा भक्तों की आंखों में जहां मां के विदा होने का भावुक क्षण नजर आया वहीं शोभायात्रा को लेकर उल्लास भी देखने को मिला।
दिन गुरुबार को परंपरा अनुसार भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान सजाए गए रथों पर विराजमान मां दुर्गा की प्रतिमाएं ढोल-नगाड़ों, बैंडबाजों और देवी भजनों के बीच नगरभर में भ्रमण करेंगी जगह-जगह श्रद्धालु आरती कर पुष्पवर्षा करेंगे शोभायात्रा के साथ ही भक्त मां को विदाई देंगे और अंत में तालाबों व नदियों में प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।
नगर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन ने भी पूरी तैयारियां की हैं। भक्तों का कहना है कि मां दुर्गा के आशीर्वाद से ही नगर में खुशहाली और शांति बनी रहती है। हर साल की तरह इस बार भी विसर्जन यात्रा धार्मिक आस्था और उत्साह का अद्भुत संगम बनेगी
वही गांधी नगर पंचमुखी मन्दिर के पास विराजी माँ सिंह वाहिनी की प्रतिमा पर हवन पूजन करते भक्त मृदुल द्विवेदी सोनू तिवारी गोलू दुबे कज्जु अग्रवाल के साथ अंजनी दुबे एडवोकेट दीपक तिवारी संकल्प दुबे प्रशांत दुबे नमन तिवारी प्रियांशु आदर्श विवेक सुमित अभय ठाकुर मोहित ठाकुर सारंग सहित तमाम भक्तगण व्यवस्था में लगे रहे।
What's Your Reaction?






