विसर्जन स्थल पर सुरक्षा इंतज़ामों की समीक्षा करते दिखे डीएम-एसपी

कोंच (जालौन) दिन गुरुबार को देर रात 09 बजे मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर नगर में सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया इसी कड़ी में जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार एवं अपर एसपी प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने अधिकारियों को साफ शब्दों में निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में यातायात व्यवस्था और सुरक्षा इंतजाम मजबूत होने चाहिए। खासकर अवांछनीय और अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाए। यदि कोई भी व्यक्ति माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ तुरंत कठोर कार्रवाई की जाए।
उन्होंने जनता से अपील की कि शासन और प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें और शांतिपूर्ण व सुरक्षित माहौल में विसर्जन में भाग लें। जिलाधिकारी ने साफ कहा कि यह पर्व आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है, इसे अनुशासन और भाईचारे के साथ संपन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है। वहीं एसपी ने पुलिस बल को सतर्क रहने और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार गश्त करने के निर्देश दिए।
डीएम-एसपी का यह निरीक्षण जनता में भरोसा बढ़ाने वाला रहा। लोगों ने भी प्रशासनिक तत्परता की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का आयोजन शांति और सौहार्द के वातावरण में संपन्न होगा।
वही इस मौके पर एसडीएम ज्योति सिंह सीओ परमेश्वर प्रसाद प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सिंह कोतवाली प्रभारी अजित सिंह सुरही चौकी इंचार्ज सत्यपाल पालिका इओ मोनिका उमराव पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, आर आई सुनील यादव सभासद विनोद सोनी एल आईओ ज्ञानेंद्र संजीव सहित पुलिस बल व गोताखोर मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






